नई दिल्ली| डिजिटल इमेजिंग कंपनी कैनन इंडिया ने सोमवार को ‘ईओएस 6डी मार्क 2 डीएसएलआर’ कैमरा लांच किया, जो ‘ईओएस फुल-फ्रेम डीएसएलआर’ सीरीज का कैमरा है।
इसमें 26.2 मेगापिक्सल का फुल-फ्रेम सीएमओएस सेंसर है। यह कम रोशनी में भी स्पष्ट तस्वीरें खींचता है तथा लाइव व्यू मोड में इसका ‘ड्यूअल पिक्सेल सीएमओएस एएफ’ प्रौद्योगिकी बेहतरीन प्रदर्शन करता है।
‘ईओएस 6डी मार्क 2’ की कीमत 1,32,995 रुपये (केवलल बॉडी का) रखी गई है। ‘ईएफ 24-70एमएम एफ/4 एल आईएस यूएसएम’ लेंस के साथ 1,84,995 रुपये तथा ‘ईएफ 24-205एमएम एफ/4 एल आईएस 2 लेंस’ के साथ 2,02,995 रुपये रखी गई है।
उन्होंने कहा, “ऐसे विकासवादी उत्पादों को लांच करने के साथ ही हमारी नजर इस साल के अंत तक डीएसएलआर के खंड में 50 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करने पर है।”
कैनन इंडिया के उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इमेजिग और सूचना केंद्र) एडी उडागावा ने कहा, “ईओएस 6डी मार्क 2 स्टिल तथा वीडियो दोनों तरह की तस्वीरें लेनेवाले ग्राहकों को आकर्षित करेगा।”