बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को लेकर बीते दिनों खबरें सामने आई थीं कि उन्हें पेट का कैंसर है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई। इस खबर के बाद शाहिद के फैंस काफी दुखी हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट करना शुरू कर दिया। वहीं शाहिद के परिवारवालों ने इस खबर को गलत बताया था। हाल ही में अब कैंसर की खबर पर खुद शाहिद का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि दोस्तों मैं एक दम स्वस्थ हूं। आप लोग प्लीज इन अफवाहों पर भरोसा न करें। हमें पूरी उम्मीद है कि शाहिद कपूर के फैंस को इस ट्वीट के बाद करार आएगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर इन दिनों फिल्म ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग में बिजी हैं। उनक ‘कबीर सिंह’ साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का ऑफीशियल हिन्दी रीमेक है। फिल्म में उनके साथ किआरा आडवाणी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। फिल्म को लेकर शाहिद का लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म को अगले साल यानी 2019 में रिलीज करने की तैयारी हैै। कबीर सिंह में शाहिद अलग-अलग 4 लुक्स में दिखाई देंगे। फिल्म के डायरेक्टर संदीप वंगा हैं। दोस्तों मैं एक दम स्वस्थ हूं। आप लोग प्लीज इन अफवाहों पर भरोसा न करें। हमें पूरी उम्मीद है कि शाहिद कपूर के फैंस को इस ट्वीट के बाद करार आएगा।
कैंसर की खबरों पर शाहिद कपूर ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर किया बड़ा खुलासा
Loading...