ब्रेकिंग:

कैंट सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर एसएसपी लखनऊ ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक

लखनऊ। राजधानी के कैंट विधानसभा सीट पर उपचुनाव है। यहां 21 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। ऐसे में लखनऊ पुलिस सतर्क होगी है। किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न होने पाए इसलिए एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने रविवार को सभी एएसपी, सीओ और इस्पेक्टर्स की बैठक बुलाई। इस दौरान एसएसपी ने सभी मातहतों को उपचुनाव को बेहतर तरीके से संपन्न करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। सभी से अपने क्षेत्रों में लगातार राउंड लगाने और सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि कैंट सीट पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए अधिकारियों की ये बैठक बुलाई गई थी। इसमें उपचुनाव को को लेकर तैयारियों पर चर्चा हुई और दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में चुनाव को निष्पक्ष करवाने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा हुई है। संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है साथ ही बूथ पर एस्ट्रा पुलिस तैनात की जाएगी। गौरतलब है कि, कैंट सीट पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है। यहां से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। 24 अक्टूबर को रमाबाई रैली स्थल पर मतगणना की जाएगी। बीजेपी से सुरेश चंद्र तिवारी, बीएसपी से अरुण द्विवेदी, एसपी से मेजर आशीष चतुर्वेदी, कांग्रेस से दिलप्रीत सिंह, दीपक चैरसिया जनहित किसान पार्टी, नीलम सरोज बहुजन अवाम पार्टी, शत्रोहन लाल रावत लोकदल, सच्चिदानंद श्रीवास्तव लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, सत्येंद्र कुमार बहुजन मुक्ति पार्टी, सत्यपाल सिंह भारतीय संगठित पार्टी से मैदान में होंगे।

Loading...

Check Also

अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ का भव्य समापन

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी माण्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com