केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
मुख्यमंत्री की देखभाल के लिए विशेष रूप से गठित एक मेडिकल बोर्ड द्वारा शुक्रवार को हुई अपनी पहली बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा की अध्यक्षता में आज सुबह ऑनलाइन बैठक हुई। विजयन को गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सा देखभाल में भर्ती कराया गया।
विजयन ने पिछले महीने कोरोना टीका की पहली खुराक ली थी। कोरोना से संक्रमित मुख्यमंत्री की पुत्री, दमाद और पोत-पोती का भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।