ब्रेकिंग:

चुनावी आश्वासन : केरल और तमिलनाडु दौरे पर पीएम मोदी, मदुरै में रखी एम्स की आधारशिला, कई प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनज़र आज यानी रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं. आज पीएम तमिलनाडु के मदुरै में एक विशाल चुनावी रैली की. रैली के साथ-साथ पीएम मदुरै AIIMS की आधारशिला रखेंगे. साथ ही तंजावुर मेडिकल कॉलेज और तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम केरल जाएंगे, जहां वे धनुषकोडि और रामेश्वरम के बीच एक नई रेलवे लाइन की आधारशिला भी रखेंगे. हालांकि, पीएम मोदी के तमिनलाडु दौरे से पहले ही ट्विटर पर जंग शुरू हो गया. पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे को से पहले ट्विटर पर करने लगा. इस हैशटैग के जरिए सोशल मीडिया पर काफी लोग पीएम मोदी के इस दौरे का विरोध कर रहे हैं. – एनडीए सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को बहुत प्राथमिकता दे रही है ताकि सभी लोग स्वस्थ रहें और स्वास्थ्य देखभाल सस्ती हो. आज मैं मदुरै, तंजावुर और तिरुनेलवेली में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का उद्घाटन करके खुश हूं.
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदुरैई में एम्स की आधारशिला रखी.
– पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे के विरोध में ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है गो बैक मोदी.
– बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु में भाजपा का अभियान रविवार को मदुरै शहर में एक विशाल चुनावी रैली के साथ शुरू करेंगे. बता दें कि तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी ने किसी के साथ गठबंधन नहीं किया है. हालांकि, चर्चा जोरों पर है कि अन्नाद्रमुक के साथ वह गठबंधन कर सकती है.
हम इसके पीछे नहीं हैं. यह लोगों के गुस्से को दर्शाता है. एम्स अस्पताल का निर्माण कार्य आज से दो साल पहले शुरू हो जाना चाहिए था और अब तक इसका काम पूरा होकर इसे फंक्शन में आ जाना चाहिए था. आखिर उन्होंने प्रोजेक्ट में देरी क्यों की? चुनाव से पहले इसकी नींव रखना सिर्फ एक नौटंकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकीकृत भारत पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के रिफाइनरी विस्तार परिसर का अनावरण करने के साथ केरल में 16,504 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा एकल निवेश समर्पित करेंगे. वह उस परिसर की आधारशिला रखेंगे जो आयात पर निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से ‘मेक इन इंडिया’ की पहल है. ताकि आयात पर निर्भरता कम की जा सके. प्रधानमंत्री का इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के स्टोरेज वेसल को समर्पित करने का भी कार्यक्रम है और फिर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एक कौशल विकास संस्थान की आधारशिला रखने के लिए कोट्टायम जिले के एट्ट्मन्नूर जाएंगे. बाद में शाम को, मोदी त्रिशूर में युवा मोर्चा की एक बैठक को संबोधित करेंगे जिसके बाद वह दिल्ली लौट आएंगे.

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com