ब्रेकिंग:

केन्द्र सरकार ने देश को 5 ट्रिलियन डालर वाली अर्थव्यवस्था बनाने का रोड-मैप दिया: भूपेंद्र यादव

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवंराज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि मात्र 50 दिनों के अल्प कार्यकाल में केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने देश को 5 ट्रिलियन डालर वाली अर्थव्यवस्था बनाने का रोड-मैप दिया है। केन्द्रीय बजट आमतौर पर राजस्व प्राति और खर्च का ब्यौरा होते थे लेकिन 50 दिनों के भीतर इस आम बजट मेें अर्थव्यवस्था की प्रगति और देश के सर्वोच्च विकास की रूप रेखा रखी है। चाहे कृत उद्यमिता हो, चाहे किरायेदारी कानून हो, चाहे महिला सशक्तिकरण और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का विषय हो, चाहे मेकिन इंडिया का विषय हो, और सबसे बढ़कर जिस तरह से मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार में कार्य करते हुए वैज्ञानिकों ने चंन्द्रयान-2 को अंजाम दिया ये न्यू इंडिया के निर्माण की दिशा में उठे महत्वपूर्ण कदम है। मात्र 50 दिनों में केन्द्र सरकार ने देश के खाते में अनेक उपलब्धियां डाली है।

राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि वरिष्ठ नेता नीरज शेखर का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि जनधारणा है कि लोग अपने लाभ के लिए दल बदल करते है लेकिन नीरज शेखर जी ने राज्यसभा सांसद के पद से त्याग पत्र देते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चन्द्रशेखर जी की विरासत को लेकर आगे बढ़ रहे नीरज शेखर जी की कर्मभूमि उ0प्र0 रही है। स्व0 चन्द्रशेखर जी में गांव, गरीब और ग्रामीण विकास की न सिर्फ भावना रही बल्कि उन्होंने उस जीवन को जिया भी। देश में आपातकाल के खिलाफ संघर्ष में स्व0 चन्द्रशेखर जी आगे रहे तो वहीं देश के गांव को समझने के लिए उन्होंने पूरे भारत की पैदल ही यात्रा की। आज नीरज शेखर जी पार्टी के सक्रिय सदस्य के रूप में अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ेंगे। ऐसा मेरा विश्वास है। श्री यादव पार्टी के राज्य मुख्यालय पर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

इसके पूर्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चन्द्रशेखर जी ने हमेशा वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में कार्य किये। आज हम सबको प्रसंनता है कि स्व0 चन्द्रशेखर जी के पुत्र ने जातिवाद और वंशवाद के आधार पर खड़ी पार्टी को छोड़कर भाजपा परिवार का हिस्सा बनने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय और डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के दिखाये मार्ग और सिद्धान्तों पर चलते हुए आज मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में व देश के कई अन्य राज्यों में भाजपा की सरकारें लोक कल्याण के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि नीरज शेखर जी भी गांव, गरीब, वंचित, शोषित और पीड़ित के उत्थान के लिए लगातार काम करते रहे है। श्री सिंह ने नीरज शेखर और उनके समर्थकों का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी के रीति-नीति और सिद्धांतो के अनुरूप सभी लोग कार्य करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक नेय भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे।

वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर जी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कार्य करने का अवसर मिला इसके लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय गृहमंत्री मा. अमित शाह जी का भी आभारी हूॅ जिनकी वजह से मुझे यह अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा का विरोधी बताने वालो को मैं जबाब देना चाहता हॅू कि अब उन लोगों को अपनी आँखें खोल लेनी चाहिए और यह समझना चाहिए कि इस देश का भविष्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने मंच पर उपस्थित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को आशस्तव करते हुए कहा कि मैं अपने समर्थको के साथ पूरी निष्ठा और लगन से पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करूंगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित नीरज शेखर जी के समर्थकों ने मिस्डकाल के माध्यम से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। संचालन प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने किया। प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी, विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता संजय राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित कई अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी व नेता उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

10 साल में बड़े-बड़े दावे करने वाले सत्ता पक्ष के साथियों ने सुरक्षा ‘कवच’ को तोड़ने की कोशिशें कीं : प्रियंका गांधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : लोकसभा में अपने पहले भाषण में कांग्रेस सांसद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com