लखनऊ : केन्द्रीय नेतृत्वकेआह्वाहन पर बी.एस.एन.एल. की सभी यूनियन/ एसोसिएशन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने, “आल यूनियन एंड एसोसिएशन ऑफ बी0 एस0 एन0 एल0 उत्तर प्रदेशपूर्वी परिमंडल लखनऊ , बैनर तले आम जनमानस को बी0 एस0 एन0 एल0 कंपनी की प्रबल जरूरत का एहसास कराने हेतु, राष्ट्रव्यापी जन-जागरण अभियान पूरे भारतवर्ष में पिछले 5 दिनों से किया जा रहा है।जिसके द्वारा पब्लिक को बी0 एस0 एन0 एल0 से जोड़ने व उचित दर पर मिलने वाली सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हेतु, एक कैंपेन भी यूनियन के सहयोग से चलाया जा रहा था, जिसमें बी0 एस0 एन0 एल0 रन कंपनी बनी रहेताकि अन्य प्राइवेट कंपनियां अपने टैरिफ को मनमाफिक दर पर लागू ना कर सकेपांचवें व अंतिम दिन सभी यूनियन ने कैसरबाग टेलीफोन एक्सचेंज से गांधी भवन , निकट शहीद स्मारक तक मार्च करते हुए। लोगों को जागरूक करते हुए भारत सरकार द्वाराबीएसएनएल की अलग सब्सिडरी टावर कम्पनी बनाने के पीछे सरकार की मंशा के बारे में आम जनता को भविष्य में होनेवाले हानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गयी। इस दौरान सभी वर्ग के कर्मचारी व करते हुए एक संयुक्त बैनर के तले आकर बड़ी संख्या में इस शांतिपूर्वक मार्च को शामिल हुए। मार्च कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन हुआ। बी0 एस0 एन0 एल0 मजबूती से चले आगे चलें उसकीगतिविधियों के बारे में एक पंपलेट यूनियन पदाधिकारिओं द्वारा जनता के मध्य वितरित किया गया।
केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वाहन पर बी.एस.एन.एल. की सभी यूनियन व एसोसिएशन ने राष्ट्रव्यापी जन-जागरण अभियान में हिस्सा लिया
Loading...