ब्रेकिंग:

केदारनाथ धाम पहुंचकर आचार्य बालकृष्ण ने किया रुद्राभिषेक, ध्यान गुफा में जाकर की योग साधना

रुद्रप्रयाग : पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने बाबा केदार के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया। उन्होंने क्षेत्रपाल भगवान भैरवनाथ के दर्शन भी किए। खराब मौसम के कारण वह वासुकीताल नहीं जा सके। इस दौरान उन्होंने ध्यान गुफा में जाकर कुछ देर योग साधना की। अपने दस दिवसीय केदारनाथ प्रवास के तीसरे दूसरे दिन आचार्य बालकृष्ण सुबह मंदिर में पहुंचे। उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए और रुद्राभिषेक किया। आराध्य के जलाभिषेक के उपरांत उन्होंने मंदिर की परिक्रमा की। इसके बाद वह भैरवनाथ मंदिर पहुंचे और केदारनाथ के क्षेत्रपाल के रूप में पूजनीय भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। करीब एक घंटे वहां रहने के बाद वह मंदिर परिसर में लौटे। उन्हें शनिवार को वासुकीताल जाना था।, लेकिन दिनभर रिमझिम बारिश और घने कोहरे के चलते वह नहीं जा सके। दोपहर बाद आचार्य ध्यान गुफा में पहुंचे और शाम तक वहां ध्यान किया। इसके बाद वह भगवान केदारनाथ की सायंकालीन आरती में शामिल हुए। 2 से 4 अक्टूबर तक वह ध्यान गुफा में ही प्रवास करते हुए योग-साधना करेंगे। साथ ही उत्तराखंड और देश की सुख-समृद्धि के लिए यज्ञ-हवन करेंगे। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह ने बताया कि ध्यान गुफा के बाहर आंगन में यज्ञ-हवन की तैयारियां जारों पर की जा रही हैं।

Loading...

Check Also

एएमसी गैर-तकनीकी एसएससी-2024 का कमीशनिंग समारोह एएमसी सेंटर एवं कॉलेज में आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : वर्ष 2024 के लिए आर्मी मेडिकल कोर के गैर-तकनीकी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com