ब्रेकिंग:

केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात, बढ़ी ठंड

चमोली/रुद्रप्रयाग: रविवार को दोपहर बाद केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की ऊंची पहाड़ियों के साथ ही धाम में भी बर्फ की बौछारें पड़ी। मौसम में आए बदलाव से केदारपुरी में ठंड बढ़ गई है। इधर, जिला मुख्यालय समेत अन्य स्थानों पर भी आसमान में बादल छाए रहे। रविवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा था। इस दौरान धूप-छांव का खेल चलता रहा। लेकिन दोपहर बाद से केदारनाथ में घने बादल छाए रहने के साथ ही वासुकीताल, दुग्ध गंगा, चोराबाड़ी ताल समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज हिमपात होने लगा। इस दौरान केदारनाथ में भी बर्फ की फुंआरें गिरी। इसके बाद से ही धाम में ठंड बढ़ गई है। धाम में मौजूद वुड स्टोन के टीम प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के कारण केदारपुरी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे यात्री व अन्य लोग अलाव का सहारा लेने गए हैं। चमोली जिले में रविवार को अचानक दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। बदरीनाथ धाम की चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, नीलकंठ पर्वत, सतोपंथ और नीती घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ, जबकि निचले क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलीं। जिससे जिले में ठंड बढ़ गई है। जोशीमठ क्षेत्र में कुछ देर तक बारिश भी हुई। बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों ने गरम कपड़े निकाल दिए हैं। बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे तीर्थयात्री शाम होते ही अपने कमरों में दुबक रहे हैं। नगर पंचायत बदरीनाथ की ओर से तीर्थयात्रियों और राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था भी कर दी गई है।

Loading...

Check Also

महाकुंभ – 2025 के निमंत्रण हेतु मंत्री सुरेश खन्ना और नरेंद्र कश्यप ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से की भेंट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बेंगलुरु / लखनऊ : प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com