ब्रेकिंग:

केजीएमयू में वेबसाइट पर ऐसे कराएं ओपीडी का रजिस्ट्रेशन

अशाेक यादव, लखनऊ। केजीएमयू में ऑनलाइन ओपीडी शुरू हो रही है। ओपीडी के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। कोविड रिपोर्ट केवल तीन दिन पुरानी ही मान्य होगी। ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी। मरीजों की भर्ती संबंधित विभाग में खाली बेड के आधार पर होगी। एक मरीज के साथ एक तीमारदार ही आ सकता है। उसे भी कोरोना की रिपोर्ट लानी होगी।

 राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगभग समाप्त होने से केजीएमयू में भी अब कोविड के इक्का दुक्का मरीज ही बचे हैं। इसलिए यहां भी सामान्य ओपीडी दोबारा शुरू हो रही है। सामान्य दिनों में केजीएमयू की ओपीडी में 10 हजार मरीज आते थे।

यहां कराएं रेजिस्ट्रेशन

KGMU OPD ऑनलाइन Appointment निम्न विधियों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।

वेबसाइट – www.ors.gov.in पर login कर।

दूरभाष  फ़ोन नंबर  :  0522-2258880 पर कॉल करके।

8887019134 पर APPOINTMENT <NAME> एस एम एस करके।।

Loading...

Check Also

जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा का सत्र प्रारम्भ, आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जम्मू : छह साल में पहली बार बुलाई गई जम्मू-कश्मीर विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com