दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लोकतंत्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बेहद खतरनाक हैं। इस जोड़ी ने पिछले पांच साल से देश का बेड़ागर्क कर दिया है। 70 सालों में जितनी स्थिति खराब नहीं हुई, जितनी इनके पांच साल के कार्यकाल में हुई। 2019 के चुनाव में फिर दोबारा आ गए तो लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा। यह बातें मुख्यमंत्री ने मुस्तफाबाद में एक दर्जन अनधिकृत कॉलोनियों के विकास कार्यों को शुरू करने के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार विकास कार्यों पर बेहतरीन काम कर रही है। सस्ती बिजली, मुफ्त पानी, अच्छी सड़क, नाली, शिक्षा, स्वास्थ्य इन सभी क्षेत्रों में बहुत अच्छा काम कर रही है।
दिल्ली सरकार के प्रयासों से आज दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की चर्चा सिर्फ दिल्ली में नहीं, बल्कि विदेशों में भी हो रही है। केजरीवाल ने कहा कि देश से गद्दारी वह लोग कर रहे हैं, जो इन कामों में अड़ंगा डाल रहे हैं। मंत्री सतेंद्र जैन ने लोगों से कहा कि इस बार दिल्ली में सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी के सांसदों को जीता दो, काम की स्पीड दोगुनी हो जाएगी। उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रभारी दिलीप पांडेय ने बताया कि 30 करोड़ रुपये की लागत से नालियों और गलियों का काम पूरा किया जाएगा। भाजपा छोटे-मोटे काम करके अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगी है। पहली बार कच्ची कॉलोनियों में विकास के काम किए जा रहे हैं।