लखनऊ। केंद्र सरकार ने 2021 की जनगणना के लिए सवाल और उनकी संख्या तय कर ली है। सरकार 31 सवालों को पूछकर जनगणना संबंधी डाटा जुटाएगी। इस साल 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच जनगणना की प्रक्रिया की जाएगी। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार इस बार सरकार घर के फर्श, दीवार और छत की सामग्री, घर में कमरों की संख्या, शौचालय और शौचालय के प्रकार के बारे में भी पूछेगी। गृह मंत्रालय की ओर से इस प्रकार के 31 सवालों की सूची भी जारी कर दी गई है।
कुछ इस तरह के होंगे सवाल
जनगणना अधिनियम 1948 के तहत केंद्र सरकार ने जनगणना अधिकारियों को नियुक्त कर उन्हें जानकारी एकत्र करने की जिम्मेदारी सौंप दी है। 31 सितंबर तक चलने वाली इस गणना में जनगणना अधिकारी आपसे कुछ इस तरह के सवाल पूछ सकते हैं।
बिल्डिंग नंबर, मकान नंबर
घर के फर्श, दीवार और छत की सामग्री और घर की स्थिति
घर में रहने वाले लोगों की संख्या और मुखिया का नाम
घर में रहने वाले लोगों की जाति
घर के मालिकाना हक के बारे में जानकारी
घर में कमरों की संख्या
घर में शादी-शुदा लोगों के बारे में जानकारी
बिजली और पीने के पानी के बारे में जानकारी
शौचालय और शौचालय का प्रकार
रसोई घर और एलपीजी और पीएनजी गैस कनेक्शन की स्थिति
रेडियो, टीवी, इंटरनेट और मोबाइल के संबंध में जानकारी
वाहन होने पर उसके संबंध में जानकारी
घर में मुख्य तौर पर प्रयोग होने वाले अनाजों के बारे में जानकारी
इस बार सरकार जनगणना के दौरान भविष्य में इस संबंध में आपसे संपर्क करने के लिए परिवार के मुखिया का मोबाइल नंबर भी रजिस्टर कराएगी। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जनगणना से संबधित जानकारियां सरकार के द्वारा साझा की जाएंगी।