नई दिल्ली। मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने वित्त मंत्रालय में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद पठन-पाठन के क्षेत्र में लौटने का फैसला किया है। सरकार ने दिसंबर 2018 में आईएसबी हैदराबाद के प्रोफेसर सुब्रमण्यम को सीईए के रूप में नियुक्त किया था।
उन्होंने अरविंद सुब्रमण्यम का स्थान लिया था। सुब्रमण्यम ने एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उनके समर्थन और प्रेरक नेतृत्व के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ”मैंने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद पठन-पाठन के क्षेत्र में वापस लौटने का फैसला किया है।”