अशाेक यादव, लखनऊ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र को कोविड-19 महामारी को ”राष्ट्रीय आपदा” घोषित करने के लिए कहा है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोविड-19 प्रबंधन के ”महाराष्ट्र मॉडल” को देश के अन्य हिस्सों में भी लागू करना चाहिए। उन्होंने इस मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।
राउत ने कहा कि ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठकों के दौरान और केंद्र को पत्र लिखकर कोविड-19 संकट को ”राष्ट्रीय आपदा” घोषित करने के लिए कहा है। राज्यसभा सदस्य ने कहा, ”ठाकरे एक महीने से यह कह रहे हैं और यह अच्छी बात है कि उच्चतम न्यायालय ने भी इस पर गौर किया है।”