हरियाणा: केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री विजय सांपला का कहना है कि पाकिस्तान से बातचीत तभी संभव है, जब उसकी नीयत साफ हो। पाकिस्तान जब तक अपने यहां पल रहे आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करके आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता तब तक शांति की बात बेमानी है। विजय सांपला शुक्रवार को हिसार में भाजपा नेता अशोक गोयल मंगालीवाला के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। भारत और पाक के बीच जंग के हालात बनने के सवाल पर विजय सांपला ने कहा कि हमारी लड़ाई पाकिस्तान के खिलाफ नहीं, बल्कि पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने वह कर दिखाया है, जिससे दुनिया में भारत का मान बढ़ा है और उसकी बात को पूरी दुनिया गंभीरता से लेती है। भारतीय पायलट को 48 घंटे के भीतर छोड़ने का फैसला पाकिस्तान सरकार पर भारत के दबाव का ही परिणाम है। विजय सांपला ने देश के लोगों से इस घड़ी में एकजुट होकर सेना और सरकार का साथ देने की अपील की। इससे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री औद्योगिक क्षेत्र स्थित अशोक गोयल मंगालीवाला का उपक्रम देखने भी गए, जहां गोबर का संवर्धन कर उसे उपयोगी बनाया जाता है।
इससे गांव गोबर और गंदगी से मुक्त होकर बीमारियों से दूर रहे। विजय सांपला ने अशोक गोयल के स्मार्ट गांव की अवधारणा की सराहना की और कहा कि अच्छी नीयत से किया कार्य सदैव सफल होता है। इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक गोयल मंगालीवाला ने अपने जनसेवा कार्यों का उल्लेख किया और दोहराया कि वह गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने के साथ अनेक जन कल्याणकारी कार्यों से जुड़े हैं और हिसार को दुबई की तर्ज पर विकसित करने के सपने के प्रति कटिबद्ध हैं। इस मौके पर विधायक डॉ. कमल गया, मेयर गौतम सरदाना, भाजपा नेता घोलू गुजर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।