ब्रेकिंग:

नीट 2018 परीक्षा में बिहार की कल्पना कुमारी ने 99.99% के साथ प्रथम स्थान ,तेलंगाना के रोहन पुरोहित दूसरे,दिल्ली के हिमांशु शर्मा तीसरे स्थान पर

लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट  के परिणाम जारी कर दिए हैं। केंद्रीय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in और cbseresults.nic.in पर परीक्षा के नतीजे जारी किए गए हैं। इसके साथ ही परीक्षा में शामिल करीब 13 लाख छात्रों का भविष्य तय हो गया है। इसके पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट 5 जून को जारी किए जाएंगे, लेकिन बोर्ड ने आज ही रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस बार का परिणाम कुछ इस प्रकार रहा है

नीट 2018 परीक्षा परिणाम
नीट 2018 की परीक्षा में बिहार की कल्पना कुमारी ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ पाया पहला स्थान। उन्हें कुल 720 में से 691 अंक मिले हैं। कल्पना ने फिजिक्स में कुल 180 में से 171 अंक स्कोर किए हैं, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 अंक जबकि बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर तेलंगाना के रोहन पुरोहित रहे। तीसरे स्थान पर दिल्ली के हिमांशु शर्मा जबकि चौथे स्थान पर आरूष धमीजा ने कब्जा जमाया।

अनारक्षित: 50 पर्सेंटाइल (691-119)- 634,987 उम्मीदवार

ओबीसी: 40 पर्सेंटाइल (118-96)- 54653 उम्मीदवार

एससी: 40 पर्सेंटाइल (118 -96)- 17209 उम्मीदवार

एसटी: 40 पर्सेंटाइल (118-96)- 7446 उम्मीदवार

अनारक्षित (PH): 45 पर्सेंटाइल (118-107)- 205 उम्मीदवार

ओबीसी (PH): 40 पर्सेंटाइल (106-96)- 104 उम्मीदवार

एससी (PH): 40 पर्सेंटाइल (106-96)- 36 उम्मीदवार

66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन

आपको बता दें कि पूरे देश में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रेवश पाने के लिए इस साल 6 मई को नीट का आयोजन किया गया था। देश के 136 शहरों के 2255 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 13,26,725 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इनमें 5,80,648 पुरुष उम्मीदवार और 7,46,076 महिला उम्मीदवार शामिल थे जबकि इनमके अलावा एक ट्रांसजेंडर ने भी नीट की परीक्षा दी थी। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है।

नीट का रिजल्ट जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें…

– सबसे पहले वेबसाइट cbseneet.nic.in या cbseresults.nic.in को विजिट करें।

– उसके बाद होम पेज पर परीक्षा के नतीजों का लिंक देखें।

– उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक करें

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की मानें तो इस बार पिछले साल के मुकाबले फिजिक्स का पेपर ज्यादा मुश्किल था। जिसके सवाल को सॉल्व करने में काफी समय लग गया। कई छात्रों ने बताया ज्यादातर सवाल NCERT से पूछे गए थे। छात्रों ने फिजिक्स, केमेस्ट्री से बायो सेक्शन को सबसे आसान बताया। वहीं छात्रों ने कहा भले ही इस बार फिजिक्स में न्यूमेरिकल के सवाल मुश्किल थे लेकिन जिन छात्रों ने अच्छे से तैयारी की उनके लिए पेपर आसान रहा होगा। इस बार आयुष कोर्स के लिए भी नीट के जरिए एडमिशन होगा। इसके अलावा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षण में इजाफा किया गया है।

Loading...

Check Also

’विशेष नौकायन अभियान के लिए तैयार नेवल एन.सी.सी कैडेट’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लखनऊ के नौसेना एन.सी.सी कैडेट 21 अक्टूबर से 29 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com