
अशाेक यादव, लखनऊ। तीन कृषि कानून की वापसी के फैसले को बीजेपी के अहंकार की हार बताते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में हार के डर से केन्द्र सरकार ने मजबूरी में यह कदम उठाया है। अखिलेश ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव में हार के डर से कृषि कानून वापस लेने वाली सरकार से किसानों को सावधान रहना होगा।
क्या गारंटी है कि चुनाव के बाद वह एक बार फिर से इन कानूनों को अन्नदाताओं पर थोप दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज महोबा जा रहे हैं। जहां भाजपा के कार्यकाल में किसानों ने सबसे ज्यादा आत्महत्यायें की हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को अब बताना होगा कि वह एमएसपी के लिये कानून कब बनेगा।