ब्रेकिंग:

कृति सेनन की वजह से एवेंजर्स एंडगेम की स्क्रीनिंग बीच में छोड़ भागे सुशांत सिंह राजपूत

शुक्रवार शाम को मुंबई में हाॅलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार, दिशा पाटनी, तारा सुतारिया और अदा शर्मा जैसे स्टार्स शामिल हुए। कभी रिलेशनशिप में रह चुके कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत भी फिल्म देखने पहुंचे। कृति यहां अपनी बहन नुपूर सेनन के साथ पहुंची थीं। इस दौरान कृति ब्लैक क्राॅप टाॅप और जैगिंग पहने खूबसूीरत लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने ग्रीन कलर की शार्ट जैकेट कैरी की थी। वहीं सुशांत ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में दिखे। इस दौरान की अजीब बात यह थी कि सुशांत फिल्म को बीच में छोड़ कर ही थियेटर से बाहर आ गए।

खबर है कि कृति इस स्क्रीनिंग में सुशांत से काफी पहले पहुंच गई थीं। इसलिए थियेटर में इन दोनों का आमना-सामना नहीं हुआ। लेकिन सुशांत को शायद लगा कि बाद में थियेटर से जाते समय कृति को अवॉइड करना मुश्किल होगा। इसीलिए सुशांत इंटरवल से 15 मिनट पहले ही थियेटर से बाहर निकल गए और सभी को चैंका दिया। फिल्म का एक जरूरी सीन चल रहा था उसी दौरान सुशांत वहां से बाहर निकल गए। बता दें कि फिल्म राब्ता की शूटिंग के दौरान कृति और सुशांत एक दूसरे के नजदीक आए थे। मगर बाद में कुछ पर्सनल प्रॉब्लम्स की वजह से दोनों अलग हो गएय खबरों की मानें तो अलग होने के बाद से ही दोनों के बीच बातचीत एकदम बंद है। काम की बात करें तो सुशांत फिल्म ड्राइव, छिछोरे और दिल बेचारा में नजर आएंगे। वहीं कृति की बात करें तो वह अर्जुन पटियाला, हाउसफुल 4 और पानीपत में नजर आएंगी।

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com