बाॅलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा इंडस्ट्री के हैप्पी कपल हैं। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पेशल बोन्ड शेयर करते देखा जाता है। रितेश और जेनेलिया की शादी को 7 साल हो चुके है। हाल ही में इस कपल को मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान जेनेलिया व्हाइट टाॅप के साथ स्किनफिट जैगिंग में कूल दिखीं। इसके साथ उन्होंने आरेंज जैकेट कैरी की थीं। एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में भी खूबसूरत दिखीं। वहीं रितेश व्हाइट टीशर्ट और ब्लू पैंट के साथ जैकेट में दिखे। इन लेटेस्ट तस्वीरों में कपल की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। कपल मे एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ थाम कई पोज दिए। जेनेलिया और रितेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि रितेश और जेनेलिया ने साल 2012 में शादी की थी। दोनों की शादी को 7 साल से हो चुके है। रितेश और जेनेलिया के दो बच्चे भी हैं दोनों लड़के है बड़े बेटे का नाम रियान है और छोटे बेटे का नाम राहिल है। आज जेनेलिया फिल्मी पर्दे से दूर हो चुकी हैं और फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं। जेनेलिया लाइमलाइट से दूर रहती हैं। वहीं रितेश की बात करें तो वह मरजावां और हाउसफुल 4 में नजर आएंगे।
कूल लुक में पति संग स्पाॅट हुईं जेनेलिया, एयरपोर्ट पर कपल की दिखीं क्यूट बाॅन्डिंग
Loading...