बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट दमदार एक्टिंग के साथ-साथ फैशनसेंस के लिए जानी जाती हैं। वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक में वह एक दम परफेक्ट लगती हैं। वह अक्सर बेहतरीन आउटफिट्स कैरी किए हुए दिखती हैं। हाल ही में एक बार फिर आलिया को खार के एक स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह व्हाइट नाइट सूट में बेहद ग्लैमरस और क्यूट अंदाज में नजर आईं। इस दौरान आलिया ब्लैक स्पैगिटी टाॅप और स्किनफिट जैगिंग में कूल लुक में दिखीं। इसके साथ उन्होंने जैकेट कैरी की थी। बिना मेकअप भी आलिया खूबसूरत दिखीं।
हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने बन किया था। इस दौरान आलिया ने स्नीकर्स पहने थे जो उनके लुक को परफैक्ट बने रहे हैं। ऑफिस के बाहर आलिया ने बिंदास होकर पैपराजी को पोज दिए। तस्वीरों में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया इन दिनों बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं। आयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ये फिल्म अगले साल समर में रिलीज होगी। इस फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नजर आएंगे। इसके अलावा आलिया तख्त में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर अहम किरदार में दिखेंगे।