हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पहाडिय़ों और लाहौल-स्पीति में दो दिनों से बर्फबारी हो रही है। रोहतांग दर्रा में रविवार रात से लेकर 40 सेंटीमीटर हिमपात हुआ है। केलांग में बर्फबारी जारी है। केलांग में 24 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है जबकि कोकसर में 26 सेंटीमीटर बर्फबारी होने की सूचना है। रात भर से रूक-रूक कर हो रही बर्फबारी के कारण शीतलहर भी बढ़ गई है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमाचल में मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को प्रदेश भर में बारिश जबकि मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। 25 तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर मैदानों और अधिकतर इलाकों में धूप खिलने के आसार है। खराब मौसम को देखते हुए कुल्लू, लाहौल और चंबा जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। संवेदनशील इलाकों में लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है। लाहौल में हिमखंड गिरने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क कर दिया है। रात भर से रूक-रूक कर हो रही बर्फबारी के कारण शीतलहर भी बढ़ गई है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमाचल में मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को प्रदेश भर में बारिश जबकि मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। 25 तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर मैदानों और अधिकतर इलाकों में धूप खिलने के आसार है।