ब्रेकिंग:

‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ शो की शूटिंग में मोहित मलिक की तबीयत हुई खराब

टेलीविजन के पॉपुलर शो कुल्फी कुमार बाजेवाला इन दिनों दर्शकों की पसंद बना हुआ। यही वजह कि टीआरपी चार्ट में ये शो अच्छी पोजिशन पर बना हुआ है। लेकिन इस बीच फैंस के लिए एक बहुत बुरी खबर आई है। हाल ही में शूटिंग के दौरान शो में सिकंदर सिंह गिल का रोल निभाने वाले मोहित मलिक की तबीयत इतनी खराब हो गई कि वो बेहोश हो गए। मोहित मलिक ने बताया, ‘जब आप किरदार में होते हैं और लगातार 8 घंटे शूटिंग करते हैं तो आप रेस्ट नहीं ले पाते हैं। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था। मेरा किरदार सिकंदर मेरे दिल के काफी करीब है। इसके अलावा शो की मौजूदा स्टोरी लाइन काफी इमोशनल है।’ मोहित मलिक ने आगे बताया, ‘शो में मेरी ऑनस्क्रीन बेटी को बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत है।

कोई भी पिता ऐसी हालत में परेशान हो जाएगा जिसे पता हो कि उसकी बेटी की जिंदगी खतरे में हैं।’ मोहित के मुताबिक वह शूट के बाद भी कई बार रोने लगते हैं। मोहित ने कहा, ‘हर बार जब आप कोई सीन करते हैं तो आप इमोशनली कनेक्ट हो जाते हैं। आप कुछ सीन्स में रोने भी लगते हैं। ऐसे में ये आपको पर्सनली भी प्रभावित करता है। कई बार ध्यान भी आपकी मदद नहीं करता है।’ मोहित कहते हैं, ‘मैं शो की मौजूदा स्टोरी के कारण कई दिन तक सो नहीं पाता हूं। मेरे मन में शो की स्टोरी चलाती रहती है। इसके अलावा जब मैं काफी रोता हूं तो मेरी नाक बंद होने लगती है। कई बार मैं सांस नहीं ले पाता हूं।’ मोहित ने बताया कि रोने के दौरान मेरी नाक ब्लॉक हो जाती है। मेरे लिए सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार सीन करने के बाद मैं हफ्तों सो नहीं पाता हूं। इन सबसे उभरने के लिए मेडिटेशन भी फायदा नहीं करता है। मुझे ब्रेक की जरूरत है, उम्मीद करता हूं जल्द बेहतर हो सकूंगा।’

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com