नई दिल्ली: सरकार ने पाकिस्तान से वहा की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को अबाधित एवं भय मुक्त कानूनी सहायता मुहैया कराने को कहा।एक ने आज कहा कि सरकार ने गुरुवार को पाकिस्तान से कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसलों के मुताबिक कुलभूषण जाधव को भय मुक्त माहौल में अबाध कानूनी सहायता मुहैया कराये। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने सरकार के इस रुख पर कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने 18 जुलाई को घोषणा की थी कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले के बाद श्री जाधव को वियना समझौते के अनुच्छेद 36 के पैरा 1(बी) के अनुसार उसके अधिकारों से अवगत करा दिया गया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने गुरुवार को बताया, “हमने पाकिस्तान में भारत के राजदूत को कुलभूषण जाधव को इस शुक्रवार को कानूनी सहायता मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया है।इसके बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, हमें पाकिस्तान की तरफ से एक प्रस्ताव मिला है। हम अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले के अनुसार इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। हम कूटनीतिक चैनल के जरिये पाकिस्तान को जवाब देंगे।” वह अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसलों के मुताबिक कुलभूषण जाधव को भय मुक्त माहौल में अबाध कानूनी सहायता मुहैया कराये। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने सरकार के इस रुख पर कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं दी है।