राहुल यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसियेशन,उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसियेशन सहित अखिलेश दास फाउंडेशन के अध्यक्ष व बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर दास ने इस्लाम धर्म के महत्वपूर्ण व ईश्वर के प्रति असीम अनुराग के प्रतीक ईद उल अदाह की दिली मुबारकबाद देते हुए कहा कि इस मौके पर आपसी प्रेम,भाईचारा और मजबूत हो,राष्ट्र विकास पथ पर अग्रसर हो यही कामना करता हु। उन्होने बधाई देते हुए कहा ईश्वर के प्रति सत्य आस्था रखने वाला मानव सदैव सौहार्द पथ पर स्वयं चलने के साथ सबको प्रेरित करता है यह पर्व उसी भावना का प्रतीक है।
कुर्बानी का प्रतीक है ईद-उल-अदाह पर्व-विराज सागर दास
Loading...