सुल्तानपुर। प्रयागराज कुम्भ मेला के लिए रोडवेज बसों का शुभारंभ किया गया। शटल सेवा के तहत 15 नई बसों को सवारियां लेकर कुंभ भेजा गया। अब मॉडल बस स्टेशन के साथ अमहट व पयागीपुर से श्रद्धालुओं को बसें कुम्भ मेला के लिए फर्राटा भरेंगी। परिवहन निगम ने कुम्भ मेला में कुल 75 बसों के संचालन की योजना बनाई है। 15 नई बसों को श्रद्धालुओं को लेकर शनिवार को भेजा गया। जो कि अब वह बसें सुल्तानपुर डिपो की बसों से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को मलाका स्थित शिवगढ़ में बने अस्थाई बस स्टेशन पर उतारने के बाद शटल सेवा से कुम्भनगरी पहुंचाएंगी। मॉडल बस स्टेशन से मिलेंगी बसेंरू परिवहन निगम ने जिन 40 बसों को प्रयागराज कुम्भ में लगाया है वह मॉडल बस स्टेशन के साथ ही पयागीपुर व अमहट से भी मिलेंगी। यातायात व्यवस्था को देखते हुए दिन में गिनी-चुनी बसों का ही डिपो से चलेंगी।
ज्यादातर बसों को पयागीपुर व अमहट से चलाया जाएगा। श्रद्धालुओं का विशेष ख्याल है। 15 नई बसों को श्रद्धालुओं को लेकर शनिवार को भेजा गया। जो कि अब वह बसें सुल्तानपुर डिपो की बसों से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को मलाका स्थित शिवगढ़ में बने अस्थाई बस स्टेशन पर उतारने के बाद शटल सेवा से कुम्भनगरी पहुंचाएंगी। मॉडल बस स्टेशन से मिलेंगी बसेंरू परिवहन निगम ने जिन 40 बसों को प्रयागराज कुम्भ में लगाया है वह मॉडल बस स्टेशन के साथ ही पयागीपुर व अमहट से भी मिलेंगी। यातायात व्यवस्था को देखते हुए दिन में गिनी-चुनी बसों का ही डिपो से चलेंगी। ज्यादातर बसों को पयागीपुर व अमहट से चलाया जाएगा। श्रद्धालुओं का विशेष ख्याल है।