लखनऊ। लखनऊ थाना गाजीपुर क्षेत्र में कल रात करीब 1.30 बजे कार कुकरैल बंधे के पास रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे नाले में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार में सवार इंदिरा नगर सेक्टर-21 निवासी संदीप मिश्रा, पत्नी एवं बच्चे सहित किसी कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे थे कि अचानक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। बता दें कि घटना स्थल से गुजर रहे एक स्कूटी सवार द्वारा पास ही गाजीपुर थाने के अंतर्गत रात में गश्त कर रहे उपनिरीक्षक दुर्गा प्रसाद को सुचना दी,
जो तुरन्त हेड कॉन्स्टेबल रूद्र प्रताप, कॉन्स्टेबल विजयभान, राजीव, प्रविंद्र के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और रात में अपनी जान की परवाह न करते हुए नाले में उतर कर कार से सभी लोगो को सुरक्षित निकालकर उनके घर तक पहुंचाया। बताते चले कि समय रहते पुलिस टीम द्वारा सहायता करने से कल रात तीन लोगों की नाले में डूबने से जान बच गयी। सभी ओर पुलिस के इस त्वरित साहसिक कार्य के लिए पुलिस की सम्पूर्ण टीम की सराहना की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार में सवार इंदिरा नगर सेक्टर-21 निवासी संदीप मिश्रा, पत्नी एवं बच्चे सहित किसी कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे थे कि अचानक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।