ब्रेकिंग:

कुंवर हरिवंश सिंह का टिकट कटाना भाजपा को पडेगा महंगा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने बीजेपी को दिया अल्टीमेटम

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने शनिवार को प्रतापगढ़ सांसद कुंवर हरिवंश सिंह का लोकसभा चुनाव में टिकट फाइनल ना होने पर गहरा रोष प्रकट किया। प्रेस वार्ता करते हुए महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि 39 लोकसभा सीट प्रतापगढ़ से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष कुँवर हरिवंश सिंह ने 2014 में 2 लाख से अधिक मतों से भाजपा गठबंधन को जीत दिलाई थी। यही नहीं 16 वीं लोकसभा में 95 प्रतिशत उपस्थिति के साथ 1050 प्रश्न उठा कर उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था।

कुँवर हरिवंश सिंह के अथक प्रयासों से प्रतापगढ़ को 11,104 करोड़ रुपए की योजनाएं मिली थी। राघवेन्द्र सिंह ने हरिवंश सिंह का टिकट घोषित ना होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि क्या क्षत्रिय समाज की बात लोकसभा में उठाना गुनाह बन गया है ? राजस्थान में आनन्द पाल एंकाउंटर का सवाल लोकसभा में उठाना, फिल्म पद्मावती की बात, एससीध्एसटी एक्ट पर बोलना, मंत्री स्वाति सिंह की बात उठाना, राम मंदिर पर बोलना गलत था,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिंह ने भाजपा पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि यदि बीजेपी रिपोर्ट कार्ड देख कर टिकट देने की बात करती है तो सांसद हरिवंश सिंह का स्थान यूपी में पहले नम्बर पर आता है।

महामंत्री ने राजस्थान से क्षत्रिय समाज के सुखदेव गोगामणी को भी टिकट देने की बात करते हुए कहा कि यदि क्षत्रिय समाज को इस लोकसभा में उचित स्थान ना दिया गया तो क्षत्रिय समाज भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगा।कुँवर हरिवंश सिंह का टिकट जल्द घोषित करने की बात करते हुए राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि सांसद जी का टिकट काटा गया तो लाखों की संख्या में क्षत्रिय समाज भाजपा के खिलाफ वोट करने को मजबूर हो जाएगा। लाखों की संख्या में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा से जुड़े क्षत्रिय समाज की नाराजगी कही भारतीय जनता पार्टी के लिए महंगा सौदा ना साबित हो जाएं।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com