ब्रेकिंग:

कीरोन पोलार्ड की इस हरकत नाराज ICC ने लगाया 20 प्रतिशत जुर्माना, झेलना पड़ा डिमेरिट पॉइंट

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड को मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट झेलना पड़ा. फ्लोरिडा में भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान अंपायर के निर्देशों की अवहेलना के लिए उन्हें ये सजा दी गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा कि पोलार्ड का आचरण आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 का उल्लंघन है. पोलार्ड को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4 का उल्लंघन करते पाया गया था. वेस्टइंडीज ने रविवार को यह वर्षा बाधित मैच डकवर्थ लुईस पद्धति से 22 रनों से गंवाया. दरअसल, यह घटना तब हुई जब पोलार्ड ने सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी को मैदान में बुलाया, जबकि अंपायरों ने बार-बार कहा था कि इसके लिए पहले अनुरोध करना होता है.

आईसीसी ने कहा कि पोलार्ड को अगले ओवर की समाप्ति तक इंतजार करने की सलाह दी गई थी, लेकिन वह अंपायर के निर्देशों का पालन करने में विफल रहे. पोलार्ड ने आरोपों का खंडन किया और इसके बाद मैच रेफरी जेफ क्रो ने इस मामले की औपचारिक सुनवाई की. आईसीसी ने कहा, ‘सुनवाई के बाद पोलार्ड को दोषी पाया गया और उनके मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. जिससे उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जुड़ गया.’ किसी भी खिलाड़ी के 24 महीने में चार या अधिक डिमेरिट अंक होने पर वह निलंबन अंक में तब्दील हो जाते हैं. इसके बाद खिलाड़ी को प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है. दो निलंबन अंकों से खिलाड़ी एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी-20 मैचों (जो पहले आए ) से प्रतिबंधित हो जाता है.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com