लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश में बढ़ रहे रेप के मामलों पर कहा है कि किसी भी सूरत में छोटी बच्चियों के खिलाफ अपराध पर काबू पाया जाएगा। लखनऊ में एसपीसी कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हाल में हुई रेप और हत्या की घटनाओं की वजह से पुलिस को बैकफुट पर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि 5-6 घटनाओं की हमने समीक्षा की है। सभी घटनाएं जानने वालों ने की है। ये सभी घटनाएं ग्रामीण क्षेत्र में हुई हैं। सभी घटनाओं में अभियुक्तों को पकड़ा गया है। मुख्यमंत्री ने समीक्षा के लिए बुलाया है। किसी भी दशा में छोटी बच्चियों के खिलाफ अपराध पर काबू पाएंगें। हमने क्राईम की हर घटना पर सख्त कार्रवाई की है। डीजीपी ने कहा कि अलीगढ़ मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया। अलीगढ़ में फारेंसिक और डीएनए रिपोर्ट से जांच में मदद मिली। हम अलीगढ़ मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर सजा दिलाएंगे। लखनऊ में एसपीसी कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हाल में हुई रेप और हत्या की घटनाओं की वजह से पुलिस को बैकफुट पर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि 5-6 घटनाओं की हमने समीक्षा की है। सभी घटनाएं जानने वालों ने की है। ये सभी घटनाएं ग्रामीण क्षेत्र में हुई हैं। सभी घटनाओं में अभियुक्तों को पकड़ा गया है।
किसी भी दशा में बच्चियों के खिलाफ अपराधों पर पाएंगे काबू : डीजीपी
Loading...