लखीमपुर-खीरी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया। मुखबिरों द्वारा बदमाशों के गोला क्रासिंग के पास होने की सूचना मिली थी, बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एसपी खीरी पूनम ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से शहर की गोला क्रासिंग के पास मौजूद है। सूचना पाते ही सदर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी। पुलिस की घेराबंदी से घबराए बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने बदमाशों की फायरिंग का जवाब देते जवाबी फायरिंग की।
इसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर पांच बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों में सौरभ जायसवाल पुत्र मुन्नालाल निवासी अयोध्यापुरी, अनुभव मिश्रा उर्फ राजा पुत्र कमल मिश्रा निवासी गढ़ी रोड शिवपुरी, सुभाष शुक्ला उर्फ आकाश शुक्ला पुत्र कृपा शंकर शुक्ला निवासी रामायण भवन मिश्राना, दिलीप गौतम पुत्र रामअवतार गौतम निवासी काशीराम कॉलोनी, विकास जायसवाल उर्फ बादल पुत्र रामसेवक निवासी अयोध्यापुरी थाना कोतवाली शामिल है। पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है जो शहर में शाम ढलते ही इधर-उधर सड़कों पर घूम कर सूनसान जगहों पर आने जाने वाली महिलाओं से पर्स चोरी, मोबाइल छिनौती, चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे।
बदमाशों के पास से 315 बोर के दो देशी तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक बैग लेडीज कपड़े सहित व इन्वर्टर बैटरी, चोरी के साथ फोन व चार हजार सात सौ पचास रुपए नकद बरामद हुआ। तीन बदमाशों पर आधा-आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर कोतवाल अशोक पांडेय, निरीक्षक अपराध ऋषि देव सिंह, चौकी इंचार्ज संकटा देवी अजय सिंह, विजय कुमार शुक्ला, विजय शर्मा, अभिषेक चौहान, प्रवीन कुमार आनंद, अरविंद कुमार, विष्णु कुमार सिंह, सुभाष वर्मा, अफजल परवेज मौजूद रहे। गिरफ्तार हुए बदमाशों को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है।