ब्रेकिंग:

किसान महापंचायत से पहले आप को झटका, संयुक्त किसान मोर्चा का समर्थन देने से इनकार

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की जींद में कल होने वाली किसान महापंचायत को संयुक्त किसान मोर्चा ने समर्थन देने से इंकार किया है। किसान नेता सर्व जातीय खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला ने कहा कि खटकड़ टोल से कोई किसान इस महांपचायत में शामिल नहीं होगा। सभी दल अपने स्वार्थ के लिए किसान हितैषी होने का ढ़ोंग रच रहे हैं।

ज्ञातव्य है कि आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने खटकड़ टोल पर निमंत्रण देने व भारी संख्या में किसानों के आने का दावा किया था। वहीं खटकड़ टोल पर लगातार किसानों को धरना 99वें दिन भी जारी रहा। शनिवार की सांकेतिक भूख हड़ताल पर मोहनगढ़ छापड़ा की शीला, धन्नो, रोशनी, मुन्नी, दरसो रही।

आप पार्टी की कल होने वाली किसान महापंचायत को लेकर सर्व जातीय खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला ने कहा कि खटकड़ टोल से कोई किसान इस महांपचायत में शामिल नहीं होगा। खटकड़ टोल पर किसी भी नेता को माइक नहीं दिया जाता है। बद्दोवाला टोल पर चल रहे किसानों के धरने पर नेता मंच सांझा करते है। यहां जाकर भी किसान नेताओं से किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता को माइक न देने का अनुरोध करेंगे।

कोरोना की दूसरी लहर तेज, 24 घंटे में 89 हजार से अधिक नए मामले, 714 की मौत

बरसोला ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीतिक पार्टी के नेता राजनीति न करें। इनेलो के नेता अभय सिंह चौटाला गांव-गांव हलके में जा रहे है। जो किसान है वो तो टोल, दिल्ली बॉर्डर पर धरनों पर बैठे है। श्री चौटाला को चाहिए कि अगर वो किसानों के पक्ष में है तो टोल, दिल्ली बॉर्डर पर टैंट लगा कर बैठे। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के नेता भी किसानों के नाम पर पंचायत, कार्यक्रम न करें। खुद के कार्यक्रम करें लेकिन किसान के नाम पर कार्यक्रम न करें। जब ये लोग सत्ता से बाहर होते है तो इन्हें किसान याद आने लगते है।

उन्होंने कहा कि अभय चौटाला को किसान मानते है लेकिन किसान रहें न कि किसानों के नाम पर राजनीतिक करें। राजनीति दौरे गांव में न करें। अभी चुनाव दूर है फिर गांव के दौरे कर लेना जब किसान आंदोलन खत्म हो जाए। ये पब्लिक है ये सब जानती है। कौन किसानों के साथ है कौन नहीं है। तीनों कानून रद्द करवा कर ही किसान घर जाएगा।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com