ब्रेकिंग:

किसानों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने फेंके आलू , उनका कहना है कि इससे फसल की लागत भी नहीं निकल पा रही है

लखनऊ : किसानों ने विधानसभा के सामने आलू फेंककर किसानों ने प्रदर्शन किया. वह आलू की पैदावार के बाद घाटे के सौदे से परेशान हैं. अभी बाजार में 4 रुपये किलो आलू बिक रहा है. उनका कहना है कि इससे फसल की लागत भी नहीं निकल पा रही है. उनकी मांग है कि आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य कम से कम 10 रुपये प्रतिकिलो तय किया जाए.गौरतलब है कि हर बार किसानों के साथ ऐसा ही होता है. जिस भी फसल का मौसम आता है किसान औने-पौने दाम में उसको बेचने के लिए मजबूर होते हैं. जबकि बड़े व्यापारी कम कीमत में फसल खरीदकर उसे महंगे दामों में बेच भारी मुनाफा कमाते हैं.

किसानों ने रात्रि के समय अति विशिष्ट क्षेत्र में सड़कों पर आलू फेंके , जिसमें मुख्यमंत्री आवास , राजभवन , विधानसभा एवं सचिवालय प्रमुख हैं। यह सभी क्षेत्र विशिष्ट सुरक्षा के दायरे में हैं पर आलू फेंकने की जानकारी किसी को भी नहीं हो पायी। यदि यह सुरक्षा है तो कृपया सभी लोग भगवन पर भरोसा रखिये।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com