भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसान आंदोलन वापस होने के बाद किसानों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने एक ‘अहंकारी सरकार’ को झुकने पर मजबूर कर दिया। कमलनाथ ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि किसानों के 378 दिन के संघर्ष की जीत का दिन परिणाम के रूप में आख़िर सामने आ ही गया।
इस पर उन्होंने सभी किसानों को बधाई दी। कमलनाथ ने कहा कि इन 378 दिनों में अन्नदाता किसानों ने कई पीड़ाएं सही, भारी बारिश, कंपकंपाती ठंड में भी उनके हौसले नहीं डिगे, पानी की तेज बौछारों में भी वे नहीं भीगे, कंटीले तारों, नुकीली कीलों, गड्ढों से भी वो पस्त नही हुए। उनके हौसलों ने एक अहंकारी सरकार को आख़िर झुका ही दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अफ़सोस हमेशा इस बात का रहेगा कि किसानों के हित में सरकार यह फ़ैसला शुरू में ही ले लेती, तो सैकड़ों किसानों की शहादत को रोका जा सकता था। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि किसानों के हर संघर्ष में कांग्रेस उनके साथ खड़ी है।