सुल्तानपुर। प्रदेश में एसीटीएन टैक्स समाप्त होने के कारण यूरिया का दाम घट गया है। घटे हुए दाम पर 12 जनवरी से यूरिया खाद की बिक्री करने का आदेश जारी किया गया है। सहकारी समितियां व प्राइवेट दुकानदार स्टाक में मौजूद यूरिया खाद को भी कम दाम(नई दर) पर बिक्री करेंगे। किसान खाद खरीदने के बाद पॉस मशीन से रसीद प्राप्त करें। किसानों को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार ने एसीटीएन टैक्स यूरिया खाद से समाप्त कर दिया है। जिससे किसानों को 45 किलोग्राम की यूरिया बोरी 299 रुपए के स्थान पर 266.50रुपए प्रति बोरी मिलेगी। इसी प्रकार यूरिया की 50 किलोग्राम की बोरी 330.50 रुपए प्रति बोरी के स्थान पर 295 रुपए प्रति बोरी की दर से मिलेगी।
किसानों की आय दोगुना करने के लिए सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है। जिले के सहकारी समितियों व प्राइवेट दुकानों और थोक विक्रेताओं की दुकानों पर उपलब्ध पुराने रेट की यूरिया को भी निर्धारित कम रेट पर बेचने का आदेश दिया गया है। कृषि निदेशक ने 12 जनवरी से नई दर पर किसानों को 45 किलोग्राम की बोरी 33 रुपए कम व 50 किलोग्राम की बोरी 35.50रुपए प्रति बोरी कम में बिक्री करने का आदेश दिया गया है। दोनों मूल्य के अन्तर की धनराशि कंपनी वापस करेंगी। नई दर को पॉस मशीन में भी अपडेट कर दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार वर्मा ने किसानों को सलाह दी है कि रसीद लेने के बाद खाद का भुगतान करें। अधिक मूल्य लेने वाले विक्रेता की जानकारी दें। उधर, यूरिया खाद का मूल्य कम होने से किसानों में खुशी है।