नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को किसान रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब तक पीएम पूरे देश में किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते हैं, उन्हें चैन से सोने नहीं देंगे। राहुल गांधी ने किसानों की कर्जमाफी पर बीजेपी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा, हमने जो कहा था वो कर दिखाया है। प्रधानमंत्री को इससे सीख लेनी चाहिए। पीएम ये जान लें कि जब तक वो पूरे देश में किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते, उन्हें हम चैन से सोने नहीं देंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने जनता से किए वायदों के अनुसार किसानों का कर्ज माफी का निर्णय कर जनहित के कामों की शुरुआत कर चुकी है और रैली को लेकर किसानों में भारी उत्साह है।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार रैली में दो लाख किसान एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना हैं। किसान रैली को सफल बनाने के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है और रैली के लिए भीड़ जुटाने के लिए प्रभारी मंत्री विभिन्न जिलों में लगे हुए हैं वहीं रैली की तैयारियों एवं व्यवस्था की गहलोत एवं पायलट खुद निगरानी कर रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई थी। हालांकि इसके बाद अजमेर एवं अलवर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत दर्ज करने के बाद माहौल पार्टी के पक्ष में बना और चौदहवीं विधानसभा में केवल इक्कीस सीट जीतने वाली कांग्रेस राज्य की पंद्रहवीं विधानसभा के लिए गत महीने हुए चुनाव में सरकार बनाने में सफल रही। विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव में फिर से अपना दबदबा कायम करने के लिए मशक्कत शुरु कर दी हैं और राहुल की किसान रैली के लिए अपना चुनावी आगाज करेगी। उल्लेखनीय है कि गांधी ने प्रदेश में गत महीने हुए विधानसभा चुनाव के लिए ग्यारह अगस्त को चुनाव अभियान की शुरूआत की थी और उसी तर्ज पर अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी में उतर रही है।