जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव की बहका-फुसलाकर भगाई गई किशोरी को बरामद कर थाना पुलिस ने आरोपित युवक को वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का चालान कर पुलिस ने किशोरी को मेडिकल मुआयना के लिए जिला महिला अस्पताल भेज दिया। किशोरी गत 24 मार्च को रहस्यमय स्थिति में लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर पड़ोसी गांव जरौना थाना मीरगंज निवासी अमलेश उर्फ अमन उपाध्याय नामक युवक पर बहका-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया।
छानबीन में जुटी पुलिस ने आरोपित युवक व किशोरी के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर डालकर उसी के सहारे लोकेशन मिलने पर रात वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची। किशोरी को बरामद कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों को थाने लाई। पुलिस का कहना है कि दोनों कहीं भागने के लिए ट्रेन पकड़ने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने आरोपित युवक का पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। किशोरी को पुलिस ने महिला कांस्टेबल की निगरानी में मेडिकल मुआयना के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। थानाध्यक्ष का कहना है कि यदि मेडिकल मुआयना में दुराचार की पुष्टि हुई तो मुकदमे में धारा बढ़ा दी जाएगी।