ब्रेकिंग:

किन्नर ने संबंध बनाने से किया इनकार तो बदमाशों ने मारी पेट में गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती

दिल्ली: निजामुद्दीन थाना इलाके में किन्नर ने संबंध बनाने से इनकार किया तो बदमाशों ने उसके पेट में गोली मार दी। वारदात बारापूला फ्लाईओवर पर 19 व 20 जनवरी की रात हुई थी। किन्नर एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती है। निजामुद्दीन थाना पुलिस ने इस मामले में सुंदर भाटी गिरोह के बदमाश त्रिलोकपुरी निवासी सागर उर्फ लामपर्क (24) को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने पुलिस टीम पर गोली चलाने के लिए पिस्टल निकाल ली थी। सागर की कैब है और इसे वह उबेर में चलाता है। दक्षिण-पूर्व जिला डीसीपी चिन्मय बिश्वाल के अनुसार, 19 व 20 जनवरी की रात बारापूला फ्लाईओवर पर लड़की को गोली मारने की सूचना मिली थी। मौके पर पता लगा कि किसी राहगीर ने उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। जांच में पता चला कि गोली किन्नर के पेट में मारी गई थी। वह बयान देने की स्थिति में नहीं था।

हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर निजामुद़्दीन थानाध्यक्ष सतेंद्र मोहन की देखरेख एसआई नारासी प्रसाद व सिपाही हंसराम की टीम ने जांच शुरू की। इसी दौरान बदमाश के बारापूला से आने की सूचना मिली। लाजपत नगर के-ब्लाक के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने होंडा अमेजन कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने बेरीकेड में टक्कर मार दी और भागने का प्रयास किया। सिपाही हंसराम ने कार के सामने दूसरा बेरीकेड लगा दिया। कार चालक ने पिस्टल निकाल चलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। उसके पास से दो पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किए गए। हथियार वह यूपी के मुरादाबाद से लाया था। सागर ने बताया कि उसने साथी चंद्रकांत के साथ लड़की समझकर किन्नर को लिफ्ट दी थी।

वे उसे त्रिलोकपुरी से बारापूला फ्लाईओवर पर ले आए और संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर सागर ने पिस्टल निकालकर उसे गोली मार दी। सागर ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले मुहल्ले के कुछ लड़कों ने उसकी पिटाई कर दी थी। उनसे बदला लेने के लिए वह सुंदर भाटी गिरोह में शामिल हो गया। इसमें उसने लूटपाट और उगाही शुरू कर दी। उसने अपनी होंडा अमेजन कार को उबेर में लगा रखा है। फिलहाल वह कैब को वह खुद चलाता था। वारदात के बाद वह कैब को गुरुग्राम में किसी मॉल की पार्किंग में खड़ी करने जा रहा था, ताकि पुलिस उस तक न पहुंच सके। कैब की सीट से पुलिस को खून के धब्बे मिले हैं।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com