अशाेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नवनिर्मित काशी विश्वनाथ धाम के आज होने वाले लोकार्पण को देश की सांस्कृतिक राजधानी रूप में विख्यात वाराणसी के लिए ऐतिहासिक दिन बताया है। पीएम मोदी आज विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का लोकापर्ण करने जा रहे हैं। इस मौके को केंद्र और यूपी सरकार ने विशाल और व्यापक कार्यक्रम बना दिया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने बीजेपी के साथ राज्यों के 12 सीएम और 9 डिप्टी सीएम वाराणसी पहुंच गए हैं।
वहीं राम मंदिर के लिए मुहूर्त तैयार करने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने बताया कि 13 दिसंबर को रेवती नक्षत्र में दिन में 1:37 बजे से 1:57 बजे तक 20 मिनट का शुभ मुहूर्त है।
भारी संख्या में लोग इस मौके के साक्षी बनने के लिए काशी पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री जब बाबा श्री काशी विश्वनाथ का अनुष्ठान करेंगे उस दौरान 51 बटुक वेदों का सस्वर पाठ करेंगे।
पीएम मोदी का काफिला काल भैरव मंदिर में पूजा समाप्त करके निकल गया है। पीएम मोदी अब गंगा घाट जा रहा हैं, यहां से जल लेकर मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे। काल भैरव मंदिर से निकलते हुए पीएम मोदी के साथ कुछ लोगों ने सेल्फी लेने की इच्छा जताई। इसके बाद पीएम मोदी ने अपनी कार रुकवाई और दूर से ही उनके साथ पीएम मोदी ने फोटो खिंचवाई।
पीएम मोदी ललिता घाट से जल लेकर काशी विश्वनाथ धाम पहुंच गए हैं। यहां पुरोहित ने अनुष्ठान कराएं। इससे पहले काशी विश्वनाथ धाम पहुंचने के बाद वैदिक ऋचाओं के उच्चारण से पूरा परिसर दिव्य हो गया। काशी विश्वनाथ परिसर में पुरोहित पूरे विधि-विधान से पीएम मोदी से अनुष्ठान करवा रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी ने पूरे परिसर का जायजा लिया। उन्होंने नए निर्माण को देखा और पूरे परिसर में घुमे।
इसके साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अनुष्ठान के बाद पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम परिसर के दर्जनों सफाई कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा की। पीएम घूम घूमकर सभी सफाई कर्मचारियों के पास पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ फोटो भी खिंचवाई।