ब्रेकिंग:

काशी में मंदिर ‘तोड़े जाने’ के मुद्दे पर लाएंगे निजी विधेयक: संजय सिंह

नई दिल्ली: अयोध्या में जहां राम मंदिर निर्माण को लेकर साधु-संतों ने मोर्चा खोल दिया है तो वहीं काशी की धर्मसंसद में विश्वनाथ कॉरीडोर के लिए मंदिरों और देव विग्रहों को तोड़े जाने के मामले ने भी तूल पकड़ लिया है। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सोमवार को ऐलान किया कि वह इस मुद्दे पर संसद के शीतकालीन सत्र में निजी विधेयक लाएंगे। सर्वदलीय बैठक के बाद राज्यसभा सदस्य सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वाराणसी में काशी कॉरिडोर के नाम पर पुराने मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और वह इस विषय पर इसी सत्र में निजी विधेयक लाएंगे। उन्होंने बैठक में तेलंगाना में लाखों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कथित तौर पर हटाए जाने का विषय भी उठाया जिस पर कई विपक्षी दलों ने उनका समर्थन किया। आप नेता का कहना है कि उन्होंने ईवीएम में कथित गड़बडी का मुद्दा भी उठाया और इस पर भी कई विपक्षी नेताओं ने उनका समर्थन किया। गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार से आरंभ हो रहा है। इस बाद शीतकालीन सत्र के धमाकेदार होने के आसार जाताए जा रहे हैं। सर्वदलीय बैठक के बाद राज्यसभा सदस्य सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वाराणसी में काशी कॉरिडोर के नाम पर पुराने मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और वह इस विषय पर इसी सत्र में निजी विधेयक लाएंगे। उन्होंने बैठक में तेलंगाना में लाखों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कथित तौर पर हटाए जाने का विषय भी उठाया जिस पर कई विपक्षी दलों ने उनका समर्थन किया।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com