बस्ती। हर तरफ बोल बम की गूंज है। कावरियां भक्त पवित्र सरयू का जल लेने जहां अयोध्या धाम की ओर जा रहे हैं वहीं जल लेकर शिव मंदिरों की ओर पहुंचने का क्रम जारी है। शनिवार को ‘खामोशी खतरनाक कावरियां संघ’ पुराना डाकखाना के शिव भक्त सरयू का जल लेने अयोध्या धाम रवाना हुये तो फूल मालाओं के साथ उनका वंदन किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने भगवा ध्वज दिखाकर कावरियां समूह को बोल बम के नारों के बीच रवाना किया। भक्तों ने पुष्प वर्षा किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर आलोक सिंह,नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी, सभासद कृष्ण कुमार उर्फ सोनू पाण्डेय, परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’ विपिन राय, सचिन शुक्ल, नवीन श्रीवास्तव, आलोक पाण्डेय, अतुल चौधरी, विक्की यादव, गोपाल शर्मा, विजय शुक्ल, नितिन दूबे, उज्जवल सिंह, अशोक वर्मा, जयन्त गुप्ता, छोटू, धीरज, सोनू खान, राहुल यादव, अरूण कुमार, सौरभ पाण्डेय के साथ ही बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे। शनिवार को ‘खामोशी खतरनाक कावरियां संघ’ पुराना डाकखाना के शिव भक्त सरयू का जल लेने अयोध्या धाम रवाना हुये तो फूल मालाओं के साथ उनका वंदन किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने भगवा ध्वज दिखाकर कावरियां समूह को बोल बम के नारों के बीच रवाना किया। भक्तों ने पुष्प वर्षा किया।
कावरियां भक्तों पर हुई फूलों की वर्षाः ‘खामोशी खतरनाक कावरियां संघ’ अयोध्या रवाना
Loading...