ब्रेकिंग:

कालका-शिमला हाईवे पर सड़क हादसा, बस और कार की टक्कर में कांग्रेस नेता की मौत

शिमला : कालका-शिमला हाईवे पर बस और कार की टक्कर में कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेश(46) की मौत हो गई। वे शिमला के जुन्गा के रहने वाले थे। दर्दनाक हादसे में महेश की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोलन से शिमला की तरफ आ रही कार (एचपी 52ए- 7754) सामने से आ रही एचआरटीसी की बस (एचपी 64-6508) से टकरा गई। एचआरटीसी बस शिमला से हरिद्वार जा रही थी। बालूगंज पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर कार चला रहे कांग्रेस नेता को बाहर निकाला, लेकिन वह दम तोड़ चुके थे। डीएसपी हेडक्वॉर्टर प्रमोद शुक्ला ने बताया मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं, हिमाचल कांग्रेस ने सचिव महेश शर्मा की कार दुर्घटना में मौत पर शोक जताया है। कांग्रेस ने अपने ट्विटर पेज पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि महेश शर्मा की ओर से कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए किए गए प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। एचआरटीसी बस शिमला से हरिद्वार जा रही थी। बालूगंज पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर कार चला रहे कांग्रेस नेता को बाहर निकाला, लेकिन वह दम तोड़ चुके थे। डीएसपी हेडक्वॉर्टर प्रमोद शुक्ला ने बताया मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Loading...

Check Also

वड़ोदरा में गतिशक्ति विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, अहमदाबाद : रेल मंत्री और कुलाधिपति अश्विनी वैष्णव ने आज शनिवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com