आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के महुला बाजार के समीप सोमवार की रात को वैगनार कार व ट्रेलर में आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई। जबकि कार पर सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए। मृत कार चालक महराजगंज जिला का निवासी बताया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महराजगंज जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के पिपरा सरोजनी नगर निवासी 28 वर्षीय राजेश उर्फ भोला नायक पुत्र स्व. राधेश्याम नायक सोमवार की रात को लगभग एक बजे किसी शादी समारोह से अपनी वैगनार कार लेकर वापस महराजगंज जिला जा रहा था। वह महुला बाजार के समीप पहुंचा था। उसी दौरान सामने से आ रही ट्रेलर में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक राजेश नायक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि हादसे में कार पर सवार 28 वर्षीय अमित पुत्र मथुरा प्रसाद, 30 वर्षीय सूरज पुत्र शशिकांत व शिवाकांत पुत्र अज्ञात ग्राम च्यूटीडाड़ थाना दोहरीघाट जिला मऊ निवासी घायल हो गए। ग्रामीणों ने इस दुर्घटना की खबर पुलिस को दी। सूचना पाकर रात को ही मौके पर पहुंचे रौनापार थानाध्यक्ष गिरिजेश सिंह ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृत चालक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। दुर्घटना की खबर पाकर मृत चालक के परिजन भी जिला अस्पताल सुबह आ गए। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजन की चीख पुकार से कोहराम मचा हुआ था।