ब्रेकिंग:

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा

लखनऊ। पूरे भारत में प्रतिवर्ष 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में हुई शानदार विजय के उपलक्ष्य में ‘कारगिल विजय दिवस’ मनाया जाता है और हम इस दिन कारगिल के जाबांज शहीद सैनिकों के सम्मान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। वर्ष 1999 का वह ऐतिहासिक दिन जब हमारे भारतीय सेना के जाबांज सैनिकों ने लगातार 60 दिनों की लड़ाई के बाद लद्दाख क्षेत्र से लेकर हिमालय तक अत्यन्त दुर्गम व जोखिम तथा ग्लेशियर से भरे गगनचुंबी चोटियों पर स्थित चौकियों पर सफलतापूर्वक फतेह हासिल की।

कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगाॅंठ के उपलक्ष्य में मध्य कमान के अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्रों के सातों राज्यों में कारगिल के जाबांज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि समारोह सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन सेना की मध्य कमान द्वारा किया जायेगा। इस क्रम में कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 22 जुलाई 2019 को लखनऊ के स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिताओं सहित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आगामी 26 जुलाई को बच्चे लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ जाकर अपने जाबांज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देगें। तदोपरांत छावनी स्थित पुनीत दत्त प्रेक्षागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में भाग लेनेवाले भूतपूर्व युद्ध सैनिक बच्चों को कारगिल युद्ध की गाथा सुनायेगें और अपनी युद्ध अनुभवों को उनसे साझा करेगें।

इसी क्रम में 26 जुलाई को मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा जहाॅं स्टेशन के वरिष्ठ सैन्यधिकारियों सहित सेना के जवान जाबांज शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगें। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में शहरवासियों के लिए आगामी 27 जुलाई को जनेश्वर मिश्र पार्क में तथा 28 जुलाई को हुसैनाबाद क्लाॅक टावर के पास सायं 6 बजे से सायं 7रू30 बजे तक फ्यूजन बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। दोनों दिनों में यह संगीत कार्यक्रम शहरवासियों के लिए निःशुल्क प्रवेश के साथ खुला रहेगा। यह कार्यक्रम लखनऊ की नागरिक प्रषासन की सहायता से आयोजित किया जा रहा है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com