ब्रेकिंग:

काम ना मिलने की वजह से डिप्रेशन में थे बॉबी, पत्नी ने दिखाया बाहर का रास्ता

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल आज अपना 50वां बर्थडे सैलिब्रेट कर रहे है। बॉबी का जन्म 1967 में मुंबई में हुआ था। बॉबी देओल एक्टर धमेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से जन्मे बेटे हैं। 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म बरसात से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले बॉबी का एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने लगातार फ्लॉप फिल्में दी। इसके कारण उनके पापा धर्मेंद्र डिप्रेशन में भी चले गए थे। जानकारी के लिए बता दें कि बॉबी की पहली फिल्म बरसात नहीं बल्कि साल 1977 में आई ‘धरम-वीर’ थी। बॉबी ने इस फिल्म धर्मेंद्र के बचपन का रोल किया था। बरसात, सोल्जर जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देने वाले बॉबी देओल 90 के दशक में टॉप हीरो में शुमार थे। लेकिन देखते ही देखते उनका फिल्मी करियर अर्श से फर्श पर जा गिरा।

फिल्म इंडस्ट्री में ये नौबत आ गई कि बॉबी को काम मिलना ही बंद हो गया और वे इस गम में शराब के आदी हो गए। बॉबी की शराब की लत देखते हुए उन्हें उनकी पत्नी ने घर से भी निकाल दिया था। बॉबी को सोशल मीडिया पर अकसर देखा जाता है कि वे अपनी मां और पिता के साथ फोटो शेयर करते दिखाई देते हैं। पता हो कि बीते साल बॉबी रेस फिल्म की तीसरी सीरीज से बॉलीवुड में नजर आए थे। बॉबी ने इस फिल्म के लिए अपने लुक और फिटनेस पर काफी मेहनत की थी।लेकिन यहां भी बॉबी की किस्मत एक बार फिर खराब निकली और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। यह फिल्म इतनी बुरी साबित हुई कि दर्शकों ने फिल्में सभी कलाकारों को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं इस साल वह अक्षय कुमार के साथ अपनी किस्मत अजमाने वाले हैं। इस साल उनकी फिल्म हाउसफुल 4 सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है।

Loading...

Check Also

सागर वाहि ने निभाई ‘छठी मैया की बिटिया’ में मयूर की भूमिका, बताया “वास्तविक जीवन में मैं बहुत अलग हूं”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : नए साल की नई ऊर्जा के साथ, सन नियो …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com