ब्रेकिंग:

काम करने वाली सरकार और कैंचीजीवी सरकार में फर्क साफ है: अखिलेश यादव

अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें फीता काटने वाला बताने के आरोप पर पलटवार करते हुये भारतीय जनता पार्टी की सरकारों को ‘कैंचीजीवी सरकार’ करार दिया। अखिलेश ने कहा कि सपा की काम करने वाली सरकार और भाजपा की कैंचीजीवी सरकार में फर्क साफ है।

उल्लेखनीय है कि मोदी ने बलरामपुर में ‘सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना’ के उद्घाटन के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुये अखिलेश का नाम लिये बिना कहा, “मुझे तो संदेह है कि अभी कुछ लोग ये न कह दें कि मोदी जी इस योजना का फीता तो हमने काटा था। हो सकता है कि बचपन में उन लोगों ने इसका फीता काटा हो।

कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना हो सकता है। लेकिन हम लोगों की प्राथमिकता योजनाओं को पूरा करना है। इसके जवाब में अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “दुनिया में मूलतः दो तरह के लोग होते हैं।

कुछ वो जो सच में काम करते हैं और कुछ वो जो दूसरों का काम अपने नाम करते हैं। सपा की काम करनेवाली सरकार में और आज की ‘कैंचीजीवी’ सरकार में ये फर्क साफ है। इसीलिए बाइस के चुनाव में भाजपा पूरी तरह होने वाली साफ है।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com