वाशिंगटन। अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी की समयसीमा 31 अगस्त से पहले एक और आतंकवादी हमले की चेतावनी दी है वहीं 500 अमेरिकी नागरिक वापस लौटने के लिए प्रतीक्षारत है।
अमेरिकी प्रशासन ने कहा है कि अफगानिस्तान से उनके सैनिकों की वापसी के लिए समयसीमा बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने एक बयान में कहा है कि महीना समाप्त होने से पहले काबुल में एक और आतंकी हमला होने की आशंका है।
उन्होंने कहा , “ खतरा बरकरार है। हमारे सैनिक अभी भी खतरे में हैं।” विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा है कि अमेरिकी नागरिकों, स्थानीय रूप से कार्यरत कर्मचारियों और विशेष अप्रवासी वीजा वाले अफगानों सहित विशिष्ट समूहों को अफगानिस्तान से बाहर निकालना हमारी प्रतिबद्धता है।