बैंकॉक: थाईलैंड में एक महिला के कान में दर्द का कारण जब पता चला तो डाक्टरों और मरीज के होश उड़ गए। मामला राजधानी बैंकॉक का है जहां महिला के कान में पिछले दो दिन से खुजली और तेज दर्द हो रहा था। मंगलवार को वह राजाविथी अस्पताल पहुंची और डॉक्टर को दिखाया। 25 साल की डॉक्टर वरन्या नगांथावी ने जांच के लिए ऑटोस्कोप का इस्तेमाल किया। उन्होंने देखा कि मरीज के कान में कीड़ा रेंग रहा था। उन्होंने कुछ एंटीबायोटिक ड्रॉप्स मरीज के कान में डाला ताकि कीड़ा खुद बाहर निकल आए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने एक चिमटी के जरिए उस कीड़े को निकाला।
इस दौरान अन्य डॉक्टर और नर्सें हैरान थे, कि अभी तक जिसे वे कीड़ा समझ रहे थे असल में वह एक छिपकली थी। फेसबुक पोस्ट शेयर कर डॉ. वरन्या ने इस घटना के बारे में बताया। उन्होंने लिखा- छिपकली जिंदा थी। वह कान में हिल रही थी। इस कारण मरीज को खुजली और दर्द हो रहा था। डॉक्टर के मुताबिक- ष्थाईलैंड में इस छिपकली को जिंग जोक के नाम से जाना जाता है। वह मरीज के कान में कैसे घुसी, नहीं पता। फिलहाल मरीज डॉक्टर की निगरानी में है। मामला राजधानी बैंकॉक का है जहां महिला के कान में पिछले दो दिन से खुजली और तेज दर्द हो रहा था। मंगलवार को वह राजाविथी अस्पताल पहुंची और डॉक्टर को दिखाया। 25 साल की डॉक्टर वरन्या नगांथावी ने जांच के लिए ऑटोस्कोप का इस्तेमाल किया।