नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में लगातार बिगड़ रही कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त नजर आ रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने आज लखनऊ के लोकभवन में सयुंक्त बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, राजस्व परिषद के अध्यक्ष और प्रमुख सचिव गृह मौजूद रहें। जिलों के अफसर भी इस दौरान मौजूद रहें। बता दें कि, समीक्षा बैठक से पहले अफसरों के मोबाइल फोन को बाहर जमा करवा लिया गया था। इससे पहले सोमवार को सीएम योगी ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर उच्चस्तरीय बैठक ली थी। इस बैठक में चीफ सेक्रेटरी, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, एडीजी महिला सम्मान प्रकोष्ठ शामिल हुए। कानून व्यवस्था के साथ सीएम योगी ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और नगर आयुक्तों के साथ शहरों की सफाई, पॉलीथिन पर रोक, नगरीय क्षेत्र में गोवंश संरक्षण, स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत मिशन, शहरों में नालों को टैप किए जाने की प्रगति, एसटीपी के निर्माण की प्रगति और नमामि गंगे परियोजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ष्बैठक के एजेंडा के बिंदुओं के अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, सौभाग्य योजना, निराश्रित, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन सहित शासन की ओर से संचालित विभिन्न विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं पर मण्डलायुक्त की ओर से मंडल स्तर पर समीक्षा की जाए. समीक्षा बैठक कार्यालय स्तर तक ही सीमित न रहे, बल्कि योजनाओं का भौतिक सत्यापन भी किया जाए।
कानून-व्यवस्था को लेकर योगी ने की समीक्षा बैठक, सभी अधिकारियों के फोन रखवाए बाहर
Loading...