ब्रेकिंग:

कानून व्यवस्था के मामले में भाजपा सपा के नक्शेकदम पर : मायावती

अशाेक यादव, लखनऊ बहुजन समाज पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था दर्शाती है कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार इस मामले में समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार का अनुसरण कर रही है।

मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया “ यूपी के प्रयागराज में अभी हाल ही में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के चार लोगों की निर्मम की गई हत्या अति-दुखद व शर्मनाक। यह घटना भी सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है। ऐसा लगता है कि इस मामलें में भाजपा भी अब सपा सरकार के ही नक्शेकदम पर चल रही है।

उन्होंने कहा “ इस घटना के बाद सबसे पहले श्री बाबूलाल भांवरा के नेतृत्व में बीएसपी के पहुंचे प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि प्रयागराज में दबंगों का जबरदस्त आतंक है, जिसके कारण ही यह घटना भी हुई है। सरकार सभी दोषी दबंगों के विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह मांग।

गौरतलब है कि पिछली बुधवार और गुरुवार की रात दबंगों ने प्रयागराज में दलित परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी थी। कांग्रेस और सपा ने घटना की भर्त्सना करते हुये योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को प्रयागराज जाकर पीड़ित परिवार से मिली थी और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था।

Loading...

Check Also

त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के संचलन हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस – छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com