कानपुर। कानून व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार की काफी किरकिरी हो रही है लेकिन फिर भी प्रशासन इसे लेकर सजग नहीं हो रहा। कानपुर में एक रेप मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने लड़की को पहले नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई फिर उसके बाद उसका रेप किया। उसका वीडियो भी बना लिया, अब इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है।
कानपुर के बर्रा में नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर लड़की के साथ रेप
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, कानपुर के बर्रा निवासी एक नाबालिग लड़की 11वीं की छात्रा है। कुछ दिनों पहले ही उसकी दोस्ती ई ब्लाक निवासी सनी गौतम से हुई थी। दो हफ्ते पहले अपने जन्मदिन का बहाना बनाकर सनी गौतम ने बर्रा के एक मकान में बुलाया।